Anupamaa-Anuj
टीवी का चर्चित शो अनुपमा (Anupamaa-Anuj) इन दिनों अपनी स्टोरीलाइन की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो अनुपमा में अब बुढ़ापे के दौरान इश्क कराया जा रहा है. बस यही प्लॉट आजकल सुर्खियों में है. शो में बुढ़ी अनुपमा और अनुज का रोमांस दिखाया जा रहा है. इतना ही नहीं दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. घर की बहू-बेटियों को भी ये केमेस्ट्री (Anupamaa-Anuj) काफी ज्यादा पसंद आ रही है. इसलिए ही शो हर हफ्ते टीआरपी के मामले में नंबर वन पर रह रहा है.
मगर गौर करने वाली बात ये है कि शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के पति भी इस शो को काफी करीब से फॉलो कर रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने बताया कि वो अपनी वो अपनी पत्नी संग बैठकर ये शो देखते हैं. साथ ही रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा शो के बारे में अपना रिएक्शन भी देते हैं. ये बातें रुपाली ने मीडिया से शेयर की हैं.
ईटाइम्स से बात करते वक्त वो कहती हैं कि उनके पति को अनुपमा और अनुज का रोमांस काफी ज्यादा रास आ रहा है. एक्ट्रेस बताती हैं कि मेरे पति हर चीज में उन्हें सपोर्ट करते हैं. वो ही उनके करियर के सबसे क्रिटिक और समर्थक दोनों हैं. इसलिए ही वो बहुत बार मेरी गलतियां भी निकाल देते हैं. साथ ही कई बार वो मेरी तारीफ कर देते हैं.
अश्विन के वर्मा के बारे में और बात करते हुए रुपाली गांगुली बताती हैं कि मेरे पति ने कई सारे कमर्शियल्स बनाए हैं. यही वजह है कि वो मेरी छोटी सी छोटी गलती भी पकड़ लेते हैं. मगर वो ऐसे नहीं है कि सिर्फ गलतियां ही बताएं वो मुझे मेरी गलतियां बताकर उसे सुधारने का तरीका भी बताते हैं. वो एक परफेक्ट पति कम दोस्त ज्यादा हैं मेरे.
अनुपमा ने ये भी बताया कि मेरे पति को मेरे ऑनस्क्रीन रोमांस से कोई भी दिक्कत नहीं है. उन्हें पता है कि सिनेमा जगत में ऐसा होता है. इसले अलावा ये बात भी ध्यान रखना चाहिए कि मेरे पति ही मेरे सबसे बड़े फैन हैं.
ये भी पढ़ें- Mandira Bedi का खुलासा, इंटरव्यू के दौरान क्रिकेटर्स मेरी ब्रा घूरते थे मुझे शर्म आती…
English Summary
In her recent interview Rupali Ganguly says my husband is my biggest fan in the world. Also shares his views on Anupamaa-Anuj romance.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…