लॉकअप की जान Saisha Shinde हैं कौन? खुद को Gay मानती थीं, अब बनीं ट्रांसवुमन
कंगना रनौत के नए शो की वजह से कई लोग इस वक्त चर्चा में हैं. इन्हीं में एक नाम है सायशा शिंदे (Saisha Shinde) का. इन्हें लोग स्वपनिल शिंदे (Swapnil Shinde) के नाम से भी जानते हैं. सायशा वो ट्रांसवुमन हैं जिन्होंने समाज की सुनने के बजाय अपने दिल की सुनी. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पहचान भी नहीं खोने दी. आज इनके जैसे लोगों के लिए सायशा शिंदे (Saisha Shinde) एक मिसाल हैं.

सायशा को कंगना के शो लॉकअप में काफी ज्यादा पसन्द किया जा रहा है. हाल ही के एक एपिसोड्स में सायशा ने बताया कि आखिर कब उन्होंने सेक्स रींअसाइनमेंट सर्जरी कराने की ठानी.

यह बात बताते हुए वो कहती हैं कि उन्हें स्वपनिल की बॉडी में रहने रहकर घुटन होती थी. पहले उन्हें लगता था कि वो गे हैं. क्योंकि सायशा अक्सर ही लड़कियों पर अपना दिल हार जाती थी. मगर फिर जब वो 33 साल की हुईं तो उन्हें पता लगा कि वो एक ट्रांसवुमेन हैं.
सायशा (Saisha Shinde) बताती हैं कि पहले जब वो Psychiatrist से मिली तो उन्होंने उन्हें पागल बताया. साथ ही सर्जरी ने कराने की सलाह भी दी थी. इसके बाद वो तीन और Psychiatrist से मिली सब ने ही उन्हें यही सलाह दी थी.

सारे ही डॉक्टर ने उस वक्त उनसे कहा था कि ये मत करो तुम क्योंकि तुम स्मार्ट भी हो और हैंडसम भी. तुम्हें इन सब की जरूरत नहीं है. ये बस एक फेज है तुम इससे बाहर निकल जाओगे. हालांकि सायशा के घरवाले इन सभी चीजों में काफी सपोर्टिव थे. सायशा के पेरेंट्स को उनके बेटे से कभी भी कोई आपत्ति नहीं थी.
साथ ही स्वपनिल से सायशा बनने की जर्नी में पेरेंट्स ने उन्हें हर मौके पर दिल से स्वीकार किया. वो अपने घरवालों को इस मुद्दे पर इतना सपोर्टिव पाकर बहुत ही ज्यादा हैरान थीं. साथ ही उनके दोस्तों ने भी उनका मजाक बनाने के बजाए उनका साथ दिया.
अगर शिंदे जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अभी तक कई एक्ट्रेसेज के आउटफिट डिजाइन किए हैं. अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, हिना खान, करीना कपूर जैसे सेलेब्स लिस्ट में शामिल हैं.
इतना ही नहीं सायशा ने ही मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ग्रैंड फिनाले वाला गाउन भी बनाया था. हरनाज ने जैसे ही उसे पहना सबकी नजरें उन्हीं पर टिक गई थीं.
View this post on Instagram
सायाशा आगे कहती हैं कि अब वो अपने बारे में काफी सहज महसूस करती हैं. पहले वो टी-शर्ट और डेनिम पहनकर पूल में जाती थीं. मगर अब वो ब्रा और पैंटी में स्विमिंग करने निकलती हैं ये बात उन्हें काफी ज्यादा अच्छा महसूस कराती हैं.
ये भी पढ़ें- कमरे में शर्मनाक हरकत करती थीं Poonam Pandey, आधी रात पिता ने रंगे हाथों पकड़ा
English Summary
Who is Saisha Shinde? Doctor’s advice changed life, thought of herself as Gay, then became a transwoman.