गुलाबी Samantha Lockwood को डेट कर रहे हैं Salman Khan! एक्ट्रेस का खुलासा
‘Salman Khan is a very nice guy’ reveals Samantha Lockwood: जी हां, हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने जन्मदिन की पार्टी दोस्तों को दी थी. इस पार्टी के दौरान उनकी हॉलीवुड फ्रैंड समांथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) भी नजर आई थीं. सलमान और समांथा की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं. खबरें आने लगीं कि सलमान समांथा को डेट कर रहे हैं. फिल्हाल ये पहला मौका नहीं है जब सलमान किसी विदेशी लड़की को डेट कर रहे हों.
View this post on Instagram
हमारे सूत्रों की जानकारी से ये बात सामने आई है कि सलमान इस वक्त समांथा लॉकवुड को बॉलीवुड में काम दिलाने में मदद कर रहे हैं. ऐसे में एक बात तो तय है कि सलमान खान की जिंदगी में विदेशी यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) की जगह अब एक नई हसीना ने ले ली है.
View this post on Instagram
तो वहीं इन्हीं सब खबरों का जवाब देते हुए समांथा ने कहा है कि, मुझे लगता है कि लोग कुछ ज्यादा ही सोच रहे हैं. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए समांथा बोलीं कि, मुझे लगता है कि लोग कुछ ज्यादा ही गलत समझ रहे हैं. ये वो ही लोग हैं जिनके पास काम नहीं होता है.
View this post on Instagram
मैं सलमान खान को एक दोस्त के तौर पर ही जानती हूं. वो काफी अच्छे इंसान हैं. लोगों का पता नहीं क्या बातें बना रहे हैं. लेकिन मैं सलमान से मिलने के बाद ऋतिक से भी मिली हूं. लेकिन किसी ने भी मेरा नाम ऋतिक के साथ तो नहीं जोड़ा. ये बस मीडिया है तो मेरी और सलमान की मुलाकात को इतना बढ़ा कर दिखा रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सलमान खान ने पहले भी कई विदेशी हसीनाओं को बॉलीवुड में काम दिलवाया है. हालांकि सबके साथ ही सलमान का अफेयर रह चुका है.
Source : PinkVilla