Salman Khan When says he will host Bigg Boss 16: बिग बॉस-15 का समापन 30 जनवरी को हो चुका है. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) हर बार बिग बॉस (Bigg Boss) छोड़ने की बात कहते हैं, लेकिन मेकर्स उन्हें किसी ना किसी तरह मना ही लेते हैं. सलमान ने इस सीजन के अंत में भी शो को छोड़ने का इशारा किया था. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या सलमान खान वाकई बिग बॉस-16 का हिस्सा नहीं होंगे.
बिग बॉस-15 में जब ट्रूथ एंड डेयर गेम में दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से पूछा कि क्या वह बिग बॉस सीजन-16 होस्ट करेंगे, तो इस पर बजरंगी भाईजान ने ऐसा जवाब दिया, जिसने सभी को चौंका दिया.
सलमान खान ने कहा कि अगर उनकी पेमेंट बढ़ाई जाएगी, तभी वह अगला सीजन होस्ट करेंगे. वर्ना नहीं… हालांकि सलमान खान ने ये बात मजाक में ही कही थी, लेकिन सभी जानते हैं कि मेकर्स ने समय-समय पर सल्लू मियां को मोटा पैसा देकर ही इस शो में बनाए रखा है. ये भी पढ़ें- Shamita ने Raj Kundra पोर्नोग्राफी केस पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे साथ भी…
फैंस को भले ही सीजन की शुरुआत में मजा नहीं आया, लेकिन इसके बाद शो ने रफ्तार पकड़ ली. वाइल्ड कार्ड के तौर पर जब राखी सावंत शो में पहुंची, तो उन्होंने जमकर बवाल मचाया, जिसने सभी का मनोरंजन किया.
इसके बाद अभिजीत बिचुकले ने अपनी बयानबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया. इस सीजन एक तरफ तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोडी़ को सभी ने पसंद किया. वहीं प्रतीक सहजपाल की खेल भावना ने सभी का दिल जीत लिया.
बता दें कि बिग बॉस का 15वां सीजन तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम किया है. तेजस्वी को ट्रॉफी के अलावा 40 लाख रुपये भी मिले हैं. वहीं इस सीजन प्रतीक रनर-अप और करण सेकेंड रनरअप रहे. सलमान खान ने प्रतीक को गिफ्ट के तौर पर अपनी टी-शर्ट भी भेंट की है. वहीं अब तेजस्वी प्रकाश नागिन-6 की शूटिंग में व्यस्त हैं.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…