Gossips, Sapna Choudhary opens up about not getting work due to this shocking reason: सपना चौधरी को हरियाणा की शान माना जाता है. इनकी स्टेज परफॉर्मेंस जोरदार और दमदार रहती है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जैसे ही कोई गाना आता है वो फैंस के बीच पॉपलर हो जाता है. इंटरनेट पर इनके डांस वीडियो पर काफी ज्यादा व्यूज आता है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा की एकमात्र ऐसी सिंगर और डांसर है जिन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. इसी बॉलीवुड के भाईजान सलमान ने भी सपना की काफी तारीफें की थी.
सपना चौधरी के बेबाक अंदाज की हर तरफ तारीफें होती हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने बताया था कि बॉलीवुड में उन्हें कैसे भेदभाव फेस करना पड़ा है.
जब बॉलीवुड के बारे में कही ये बात
सपना ने कहा था कि मैं इतनी फेमस हूं मगर फिर भी मुझे को कोई फिल्मों और टीवी में नहीं लेना चाहता है. क्योंकि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को छोटे कपड़े बिल्कुल भी पहनना पसन्द नहीं है. तो वहीं सपना की इंग्लिश भी कुछ खास नहीं है. साथ ही बॉलीवुड में नेपोकिड को ही ज्यादा मौका दिया जाता है. ऐसे में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के पास कोई भी गॉडफादर नहीं है. हालांकि हरियाणा इंडस्ट्री में सपना चौधरी का बोलबाला है. मगर बॉलीवुड ने उन्हें धक्का मारकर बाहर रखा है.
साथ ही सपना चौधरी कहती हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए मगर डांस ही उनका पहला और आखिरी प्यार रहेगा. क्योंकि आज जो भी उन्हें जानता है वो डांस की ही वजह से उन्हें जानता है. इसलिए ही वो ये पैशन छोड़ना नहीं चाहती हैं. मगर अगर उन्हें कोई नया काम मिलेगा तो वो उसे करना जरूर चाहती हैं. वो कहती हैं कि बिग बॉस के घर में आने के बाद भी उनके लिए कुछ बदला नहीं है. क्योंकि हिंदी इंडस्ट्री उन्हें अपनाना नहीं चाहती हैं.
काम की बात करें तो सपना चौधरी का नया गाना हिचकी सुर्खियों में हैं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…