Shalin Bhanot Latest Promo: TV का सबसे घटिया रियलिटी शो (Bigg Boss 16) जब से शुरू हुआ है तब से लगातार चर्चा में बना हुआ है।
ताजा एपिसोड में देखा गया कि बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम (Archana Gautam) और विकास मानकतला (Vikkas Manaktala) के बीच गंदी लड़ाई होती है। इस दौरान अर्चना विकास पर गर्म पानी तक फेंक देती हैं, जिससे घर में बवाल होता है। लेकिन दोनों के बीच की यह लड़ाई अभी शांत नहीं हुई है। अपकमिंग एपिसोड में भी दोनों के बीच भयंकर तरीके से लड़ाई होगी, जिसमें अब पूरा परिवार कूद पड़ेगा। दूसरी तरफ शालीन भी घर में तोड़फोड़ करते हुए नजर आएंगे।
Read Also: वाइल्ड कार्ड बन Tina Dutta के पापा ने बिग बॉस के घर में मारी एंट्री, हुए ‘राड़े’
अर्चना और विकास की लड़ाई
अभी-अभी बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो को देखकर लग रहा है कि अर्चना गौतम पूरी की पूरी हुतिया ही हैं। विकास-अर्चना दोनों किचन एरिया में हैं और विकास बर्तन धो रहे हैं। इस दौरान अर्चना कहती हैं, ‘कुत्ते की तरह मत भौंक।’ इस पर विकास कहते हैं, ‘ अपने बाप को बोल जाके।’
इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है और अर्चना विकास से कहती हैं कि तू कभी बाप नहीं बन सकता। इतना ही नहीं, अर्चना यह भी कहती हैं कि तेरे जैसों को तो उठा-उठाकर पटकती हूं मैं। अर्चना की इस बात को सुनकर विकास का पारा भी चढ़ जाता है और दोनों की एक-दूसरे को मारने के लिए तैयार रहते हैं।
Shalin Bhanot ने घर में की तोड़फोड़
तो वहीं प्रोमो में Shalin Bhanot का गुस्सा भी देखने को मिलता है। शो में Shalin Bhanot घर जाने की बात करते हैं। वह किसी बात पर नाराज होकर पहले Bigg Boss से कहते हैं कि उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया जाए। लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी जाती तो वह घर का सामान फेंकने लगते हैं, जिसके बाद साजिद खान शालीन को शांत करवाते हैं। (Vikas Archana )
Read More: 32 साल के सूर्यकुमार की लगी लॉटरी, टीम इंडिया के बने नए कप्तान
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…