Shalin से हुई तकरार! Salman ने बीच में ही छोड़ा Biss Boss 16
Duo of Salman Khan and Shalin Bhanot: रियलिटी शो ‘Bigg Boss 16’ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस सीजन में काफी बवाल देखा गया है। ये सीजन भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। इसके साथ ही इस सीजन को अभी तक का सबसे बेस्ट सीजन भी बताया जा रहा है। मगर इन्हीं सब के बीच अब दर्शकों के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अब बिग बॉस 16 को होस्ट करते हुए नहीं नजर आएंगे। इस खबर के सामने आने के बाद दर्शक थोड़े दुखी हो गए हैं।
Read More: Abdu Rozik शो से हुए आउट, Sajid बोला- बहुत खाई फ्री की रोटी
ताजा खबरों की माना जाए तो सलमान खान की जगह करन जौहर इस शो को अब होस्ट करेंगे।
इस वजह से शो छोड़ रहे हैं सलमान खान
अचानक शो छोड़ने की वजह पर गौर किया जाए तो कहा जा रहा कि बिग बॉस 16 के साथ सलमान खान के कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है और इसी वजह से उन्हें इस शो को अलविदा कहना पड़ रहा है.
View this post on Instagram
तो वहीं रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि अब सलमान खान सीधे आखिरी एपिसोड में शो का विनर घोषित करने के लिए आएंगे।
Read More: Priyanka Choudhary की निकली लॉटरी, Salman की हीरोइन बनने पर लगी मुहर
शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने सुनाई थी खरी-खोटी
बिग बॉस के अभी तक जितने भी सीजन हुए हैं। सभी सीजन में घर के प्रतियोगी सलमान खान के सामने मुंह खोलने से डरते हैं। मगर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने इस सीजन के दौरान सलमान खान की काफी धज्जियां उड़ाईं हैं। यह भी एक वजह है कि सलमान इस शो को नहीं करना चाहते हैं। (Shalin Bhanot)
Read More: Crime: प्रेमी संग भागी बहू तो 70KM साईकिल चलाकर कमिश्नर से मिलने पहुंचा 72 वर्षीय बुजुर्ग