Shehnaaz Gill को कॉपी कर Shamita Shetty ने ‘बोरिंग डे’ पर बनाई Reel, हुईं ट्रोल
Shamita Shetty makes Reel on Shehnaaz Gill Song Boring Day: बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 दोनों से ही हारकर वापस आई शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Reel) इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं. शमिता अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर डेली रूटीन लाइफ फैंस को अपडेट करवा रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंस्टा वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उन्होंने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बोरिंग डे (Boring Day) गाने पर रील बनाई है. इस वीडियो में दिए गए एक्सप्रेशन फैंस का दिल जीत रहे हैं. यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस वीडियो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Reel) सोकर उठती हैं. उठते संग ही वो पीले रंग की चुन्नी ओढ़ कर गाना गाने लगती हैं. तो वहीं पीछे उनकी मेड कपड़ों को तह लगा रही होती हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस के अलावा दो और औरतें भी हैं.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Reel) वीडियो में मौजूद दो लड़कियों को खेलते हुए देख काफी मायूस होती हैं. इसके बाद वो सोफ पर पपी के साथ लेट जाती हैं. फैंस का ऐसा मालूम हो रहा है कि बिग बॉस के घर से आने के बाद शमिता शेट्टी के पास काम नहीं है इसलिए वो बोर हो रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
शमिता शेट्टी के वीडियो को लाइक्स तो काफी मिल रहे हैं. मगर शहनाज के फैंस ने शमिता की खिल्ली भी उड़ा दी है. आप वीडियो के कमेंट में जाएंगे तो पाएंगे फैंस कह रहे हैं कि शहनाज शमिता से बेटर एक्टर है.
यशराज मुखाते ने बनाया था ये गाना
आपको बता दें कि शहनाज गिल ने ये डॉयलाग बिग बॉस 13 के दौरान बोला था. जिसको बाद में म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाते ने एक गाने के तौर में बदल दिया. इसके बाद ये वीडियो काफी तेजी वायरल हो गया. इस गाने पर अभी तक काफी मीम और वीडियो शेयर हो चुके हैं. साथ ही इंटरनेट पर ये ट्रेंडिंग है.