Shamita ने Raj Kundra पोर्नोग्राफी केस पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे साथ भी…
Shamita on Raj’s porn controversy: बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बीते साल पहले बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दीं. उसके बाद बिग बॉस 15 में भी वो नजर आईं. बिग बॉस का 15वां सीजन तो खत्म हो गया मगर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अभी भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने जीजा राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) के विषय में बात की है.
आपको बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) के गिरफ्तार किए जाने के बाद ही शमिता ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री ली थी. इसी वजह से वो अपनी बहन शिल्पा के साथ नहीं रह पाई थीं मुश्किल की घड़ी में.
शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) ने अपनी बहन की बात करते हुए कहा है कि मुझे काफी दुख है कि मैं कठिन वक्त में अपनी बहन के साथ नहीं थीं. शमिता ने मीडिया से बात करते हुए बोला कि,’मुझे काफी ज्यादा दुख होता है जब भी मैं अपनी बहन शिल्पा (Shilpa Shetty) के बारे में सोचती हूं कि मैं उनके मुश्किल वक्त में उनके साथ नहीं थी.
मुझे शिल्पा (Shilpa Shetty) के साथ उस वक्त होना चाहिए था. मैं बिग बॉस ओटीटी के घर में जब थी तो बहुत ही ज्यादा चिंतित रहती थी. ये बात सोच-सोचकर की आखिर घर के बाहर क्या हो रहा है. हम दोनों बहनें काफी ज्यादा क्लोज हैं इसलिए मैं सबकुछ जानना चाहती थी. हालांकि बाहर आने के बाद मुझे पता लगा है कि मेरी बहन को काफी कुछ कहा गया मगर वो अडिग रही है. मुझे शिल्पा पर काफी ज्यादा गर्व है.’
आपको बता दें कि शमिता शेट्टी को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था कि उनका जीजा जेल में है और वो बिग बॉस में जा रही हैं. इसी बात का जवाब देते हुए शमिता शेट्टी ने कहा कि मेरा राज कुंद्रा केस से कोई ताल्लुक नहीं था. इसलिए मैंने सोचा कि मुझे बिग बॉस के घर जाना चाहिए.
साथ ही कोविड के चलते कई लोग घर पर बैठे हैं बेरोजगार ऐसे में मुझे सामने से काम मिल रहा था. तो मैंने काम का अनादर करना सही नहीं समझा. मेरे पास जो भी काम आ रहा था मैं उससे ढ़ेर सारा पैसा कमाना चाहती थी. इसलिए ही बिग बॉस में आना मुझे सही लगा.
शमिता के फैंस को बता दें कि 2 फरवरी को वो अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर उनके चाहने वाले उन्हें काफी ज्यादा शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके शमिता को बधाई दी है.
Source : BollywoodLife.com