Lockupp में जल्दी ही होगी Shehnaaz Gill एंट्री, जेलर या फिर कैदी कौनसे रूप में आएंगी नजर?
पंजाब की कटरीना नाम से मशहूर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अक्सर ही सोशल मीडिया पर गदर मचाए रहती हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से भी ज्यादा है. हाल ही में पंजाब केसरी ने खबर छापी है कि जल्द ही शहनाज गिल, कंगना रनौत के शो लॉकअप (Lockupp) का हिस्सा हो सकती हैं.
टीआरपी और दर्शकों दोनों ही मामलों में कंगना रनौत का ओटीटी शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसे में ये खबर आ रही है कि शो में थोड़ा और मिर्च, मशाला लगाने के लिए मेकर्स शहनाज गिल की एंट्री करवाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट की माना जाए तो शहनाज गिल कैदी नहीं बल्कि जेलर बनकर शो का हिस्सा बन सकती हैं.
View this post on Instagram
एकता कपूर की रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज गिल लॉकअप में बतौर जेलर आएंगी.
आपको बता दें कि फिल्हाल शो में करण कुंद्रा को जेलर के तौर पर दिखाया जा रहा है. करण कुंद्रा जिस भी एपिसोड में आते है टीआरपी बढ़ जाती है. इसलिए ही मेकर्स अब शहनाज गिल की तरफ नजर डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सेपरेशन पर Munawar Faruqui का झूठ, वाइफ जैस्मिन ‘कोर्ट केस’ की बात से हैरान
इससे पहले लॉकअप शुरू होने से पहले खबर आई थी कि शहनाज गिल इस ओटीटी शो का हिस्सा होंगी. हालांकि बाद में उन्होंने शो करने से मना कर दिया.