Skip to content
News222Media

News222Media

No. 1 Media Website

  • Home
  • India
  • Entertainment
  • Sports
  • Contact Us
    • Privacy Policy
  • Web Stories
Shehnaaz Gill
Entertainment 

Shehnaaz Gill के परिवार पर ‘जानलेवा हमला’, फायरिंग में बाल-बाल बचे पिता संतोख सुख

December 29, 2021December 29, 2021 Team BIGG BOSS, Shehnaaz Gill

अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के गम से अभी शहनाज (Shehnaaz Gill) निकल भी नहीं पाई हैं और इसी बीच उनके परिवार पर एक बड़ी मुसीबत आ गई. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता संतोख सिंह सुख पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वह बाल-बाल बचे. यह घटना 25 दिसंबर की है, जब संतोख सुख किसी काम से बाहर निकले थे.

संतोख अमृतसर से ब्यास जा रहे थे. उन्होंने एक ढाबे पर अपनी गाड़ी रोकी. इसी बीच कुछ युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी. संतोख सुख ने किसी तरह अपनी जान बचाई, जिसके बाद हमलवार फरार हो गए.

Shehnaaz Gill

संतोख सुख ने पुलिस को बताया कि उस वक्त वह वॉशरूम जाने के लिए ढाबे के पास रुके थे. उनके साथ बाउंसर भी थे, लेकिन एक बाइक उनके करीब आ गई. बाइक पर बैठे युवकों ने उनकी ओर पिस्तौल तानकर फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग शुरू होते ही बाउंसर संतोख को बचाने के लिए करीब आए और इसी बीच हमलावर भाग गए. बता दें कि संतोख सिंह सुख ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन की है, जिसके करीब 1 दिन बाद उन पर जानलेवा हमला हुआ है.

बता दें कि शहनाज गिल सीजन-13 का हिस्सा रही हैं, जहां सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को सभी ने काफी पसंद किया था. सितंबर-2021 को सिद्धार्थ का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया, जिससे शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई थीं.

करीब एक महीने तक शहनाज अपने घर से भी बाहर नहीं निकलीं. इसके बाद शहनाज ने अपनी जिंदगी को धीरे-धीरे पटरी पर लाना शुरू कर दिया है, लेकिन इस बीच परिवार पर आई इस मुसीबत ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें : मैं डरा हुआ हूं, बाहर जाकर क्या होगा.. तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते पर करण कुंद्रा को पछतावा?

  • ← मैं डरा हुआ हूं, बाहर जाकर क्या होगा.. तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते पर करण कुंद्रा को पछतावा?
  • Abhijeet Bichukale ने Devoleena को नेशनल टीवी पर किया शर्मसार, कहा-‘इमरान हाशमी वाला कर न’ →
Copyright © 2023 News222Media. All rights reserved.
Theme: ColorMag by ThemeGrill. Powered by WordPress.
error: Content is protected !!