Shehnaaz Gill childhood picture is going viral on social media: बिग बॉस 13 के बाद से ही करोड़ों आंखों की तारा बन चुकी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर सुस्त हैं. कथित बॉयफ्रैंड सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद से ही वो काफी डिप्रेस रहती हैं. मगर उनके फैंस उनका साथ कभी भी नहीं छोड़ते हैं. फैंस हमेशा शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को खुश करने के लिए कुछ न कुछ मजेदार करते ही रहेते हैं सोशल मीडिया पर. ऐसे में कुछ फैंस ने उनकी एक अनदेखी तस्वीर वायरल की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शहनाज गिल की अनदेखी फोटा
एक फैन ने आज दोपहर में तस्वीर शेयर की तो लोगों ने यही सोचा होगा कि आखिर ये तस्वीर है किसकी. मगर जैसे ही उन सभी ने तस्वीर को थोड़ा गौर और नजदीक से देखा तो पता लगा कि ये कोई और नहीं बल्कि हमारी और आपकी प्यार शहनाज गिल हैं. इस तस्वीर में शहनाज गिल का बचपन बसा हुआ है.
हालांकि ये बात सोचने वाली है कि आखिर कैसे इस फैन ने शहनाज गिल की चाइल्डहुड पिक ढूंढ ली है. साथ ही ये इंटरनेट पर अब वायरल भी हो गयी है. इस तस्वीर में शहनाज गिल अपने पापा के गोद में बैठी हुई गुड़िया सी लग रही हैं. उनका छोटा भाई शहबाज भी तस्वीर में मौजूद है. ब्लू डेनिम जींस और ब्लू कलर के स्वेटर में शहनाज नन्हीं परी से मालूम हो रही हैं. पंजाबी एक्ट्रेस के चेहरे पर एक मासूमियत है, जो आज भी बरकरार है.
शहनाज गिल को मिस कर रहे हैं फैंस
शहनाज गिल आज लगभग हर भारतीय की फेवरेट बन चुकी हैं. अगर वो एक हफ्ते भी सोशल मीडिया से गायब रहती हैं तो फैंस को उनकी चिंता होने लगती है. इसी वजह से पिछले हफ्ते ही लोगों ने ट्विटर पर मिस यू शहनाज गिल ट्रेंड करा दिया था.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…