Shehnaaz Gill on Shilpa Shetty Show
Shilpa Shetty set stage on fire Shehnaaz Gill song: पोर्नोग्राफी केस में लिप्त राज कुंद्रा की बीवी शिल्पा शेट्टी ने अपना नया टॉक शो लाया है. इस टॉक शो का नाम है ‘शेप ऑफ यू’. शिल्पा शेट्टी के इस शो का एक प्रोमो भी इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पंजाब की कटरीना उर्फ शहनाज गिल से गप्पे मारते हुई दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो को देखकर फैंस इस बात का कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती की होगी. इस प्रोमो वीडियो में शिल्पा शेट्टी-शहनाज गिल (Shilpa Shetty-Shehnaaz Gill) के स्पूफ साड्डा कुत्ता पर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं. तो वहीं शहनाज गिल अपने वजन को कम करने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया की जर्नी बता रही हैं. Read More: Video: 4 कदम दौड़ कर आर्मी में भर्ती? Pradeeep Mehra का हर तरफ उड़ रहा है मजाक
हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) दोनों ने ही ये प्रोमो वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. शहनाज गिल वीडियो की शुरुआत में ढोलक बजाती हुई नजर आती हैं. जिसके बाद शिल्पा शेट्टी साड्डा कुत्ता पर नाचती हैं.
इस बातचीत के बाद टीवी स्टार शहनाज गिल-शिल्पा शेट्टी से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आईं. शहनाज गिल ने बाद में मीडिया से कहा कि वो भी शिल्पा शेट्टी जैसी बनना चाहती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि… ये कोई बोरिंग दिन नहीं था, और वहां पर मौजूद कोई भी शख्स बोरिंग नहीं था. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हंसने वाली इमोजी बनाते हुए कैप्शन लिखा- #PintolaShapeofYou का तीसरा एपिसोड आउट है. जल्द ही आप सब भी देखें. Read More: Budhia Singh: 4 साल की उम्र में 65 किमी दौड़कर रिकॉर्ड बनाने वाला आज कहां है?
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…