सलमान खान के धमाकेदार शो ‘Bigg Boss 16’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान के इस शो में जहां टीना दत्ता, शालीन भनोट (Shalin Bhanot) जैसे सितारे लोगों के निशाने पर बने हुए हैं तो वहीं शिव ठाकरे (Shiv Thakare), अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) जैसे कंटेस्टेंट्स का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शो में गौतम विज को कैप्टन बने हुए एक सप्ताह पूरा हो चुका है, ऐसे में घर में आज एक और कैप्टेंसी टास्क होगा, जिसका मुकाबला प्रियंका चहर चौधरी और शिव ठाकरे के बीच होगा। वहीं हाल ही में खबर आ रही है कि यह टास्क किसी और ने नहीं बल्कि शिव ठाकरे ने जीता है। ऐसे में वह तीसरे सप्ताह में घर के कैप्टन चुने गए।
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शिव ठाकरे घर के नए कैप्टन बनाए गए हैं। हालांकि उनकी यह कामयाबी ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के कुछ कंटेस्टेंट्स को पसंद नहीं आई, जिससे उन्होंने शिव ठाकरे के खिलाफ जाल बुनना शुरू कर दिया है। बता दें कि शिव ठाकरे के कैप्टन बनने पर दर्शक भी काफी खुश नजर आए। एक यूजर ने शिव ठाकरे के कैप्टन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “लाइवफीड के मुताबिक, शिव ठाकरे घर के नए कैप्टन बने हैं। वाह।” तो वहीं दूसरे यूजर ने प्रियंका से हुए उनके मुकाबले पर रिएक्शन दिया और लिखा, “जब कैप्टेंसी टास्क प्रियंका और शिव के बीच में हुआ तो लोगों ने शिव को बतौर कैप्टन देखना चाहा, क्योंकि उन्हें ज्यादा पसंद किया जाता है।”
कैप्टेंसी के लिए शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी ने लगाई जान
बता दें कि ‘Bigg Boss 16’ के तीसरे सप्ताह का कैप्टेंसी टास्क प्रियंका चहर चौधरी और शिव ठाकरे केबीच हुआ था। इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी बीते दिन रिलीज हुआ था, जिसमें दिखाया गया कि प्रियंका चहर चौधरी और शिव ने कैप्टन बनने के लिए जान लगा दी थी। वीडियो में एमसी स्टैन से लेकर गोरी नागोरी तक प्रियंका चहर चौधरी को रोकते दिखाई दिए। तो वहीं शिव ठाकरे के रास्ते में भी कई कंटेस्टेंट्स ने रुकावट डालने की कोशिश की।
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…