Entertainment

प्रियंका को ‘सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी’ कहकर बुरा फंसे शिव ठाकरे, शहनाज ने उड़ाई धज्जियां

Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब है। ताजा एपिसोड में सभी प्रतियोगियों के बीच काफी ज्यादा लड़ाई देखी गई। ‘बिग बॉस 16’ में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, शालीन भनोट और टीना दत्ता घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।

शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी ने लड़ाई के दौरान अपनी सारी सीमाएं पूरी खो दी।

Read More: Shalin को बुली करना Pri-Tina को पड़ा भारी, भड़के सल्लू मियां

इन्हीं लड़ाई के दौरान शिव ठाकरे ने प्रियंका चाहर चौधरी को ‘सिद्धार्थ शुक्ला’ की कॉपी कह दिया, जिसे लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

जिसके बाद लोगों ने शिव ठाकरे को लताड़ लगाई साथ ही ‘बिग बॉस मराठी’ में उनकी जीत पर भी सवाल खड़े किये।

दरअसल, सड़ी हुई औरत प्रियंका चहर चौधरी मंडली उन्हें अपना निशाना बना रही है और उनके खिलाफ मिलकर खेल रही है।

 

एक्ट्रेस ने कहा, “पूरा घर मेरे खिलाफ होकर खेल रहा है।” उनकी इस बात पर शिव ठाकरे ने चिल्लाना शुरू कर दिया, “सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी।”

शिव ठाकरे को ऐसा कहता देख प्रियंका चाहर चौधरी ने उन्हें मना किया और कहा, “नाम मत ले उसका…।” प्रियंका चाहर चौधरी के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं रुके।

शिव ठाकरे की क्लास (सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी)

आपको बता दें कि शिव ठाकरे की ये बात किसी भी सिद्धार्थ शुक्ला फैंस को पसंद नहीं आई।

Read More: सलमान की भांजी सुंबुल खान ने खोली प्रियंकी की पोल, बौखलाए फैंस

फैंस लिखते हैं कि “शिव आज और नीचे गिर गया। वह अपनी बातों में सिद्धार्थ शुक्ला को घसीट लाया, जिसका कुछ लेना देना ही नहीं है। प्रियंका ने उसे मना भी किया।”

Team

Recent Posts

Bigg Boss 16: कार्तिक ने आकर पीछे से ली अर्चना की छप्पी, अनिल कपूर ने MC स्टैन से सीखी उनकी भाषा

जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…

2 months ago

सलमान की भांजी सुंबुल खान ने खोली प्रियंकी की पोल, बौखलाए फैंस

TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…

2 months ago

घर से बेघर नहीं होगा कोई सदस्य, टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने चली चाल!!

TV  का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…

2 months ago

Shalin को बुली करना Pri-Tina को पड़ा भारी, भड़के सल्लू मियां

Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…

2 months ago