Singer Jubin Nautiyal Marriage: जी हां, आप सही सुन रहे हैं. बॉलीवुड में गानों पर गाने लाने वाले जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) कबीर सिंह फिल्म में नजर आ चुकी एक्ट्रेस निकिता दत्ता संग साथ फेरे लेने वाले हैं. हाल ही में निकिता ने जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के साथ सोशल मीडिया पर कई सारी फोटो शेयर करी थीं. इन तस्वीरों में वो वादियों का लुत्फ लेते हुए नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि मैं अपनी आत्मा वादियों में छोड़ आई हूं.
हाल ही में निकिता दत्ता और जुबिन नौटियाल को एकसाथ कई जगह स्पॉट किया गया है. अब ताजा खबर आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि दोनों उत्तराखंड की वादियों में शादी रचा सकते हैं.
गौरतलब है कि जुबिन नौटियाल को उनके शानदार हिट गानों के लिए जाना जाता है तो वहीं निकिता दत्ता अभी एक स्ट्रगलिंग एक्टर हैं. जिन्हें फिल्मों और टीवी दोनों पर देखा जाता है.
ये भी पढ़ें- ‘ब्रेस्ट बड़े होने की वजह से सुननी पड़ी डायरेक्टर की गंदी बातें’, Sayantani Ghosh का खुलासा
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…