Smart Jodi, BhagyaShree Started Crying On Stage In Star Plus Reality Show: इस वक्त टीवी दुनिया में रियलिटी शो की होड़ लग रखी है. ऐसे में स्टार प्लस ने भी एक नया रियलिटी शो लॉन्च कर दिया है. इसका नाम है स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi). ये शो टीवी पर 27 फरवरी को ऑन एयर किया गया है. स्टार प्लस पर प्रकाशित किए जाने वाले इस शो में एक्टिंग, डांसिंग, क्रिकेट, संगीत, कॉमेडी और कोरियोग्राफी की फील्ड से जुड़ी कई सेलिब्रिटी जोड़ियों ने हिस्सा लिया है.
हाल ही शादी रचाने वाली अंकिता लोखंडे जैन से लेकर 90 के दशकी की धड़कन भाग्यश्री तक ने इस शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में अपने पति संग एंट्री मारी है. इसी दौरान बीते एपिसोड में भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी की शादी के कुछ मोमेंट को फिर से रिक्रिएट करवाया गया है. इन लम्हों को देखकर भाग्यश्री काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं.
भाग्यश्री ने बताया कि जब उनकी शादी हुई तो उनके पास कोई भी नहीं था. वो और सिर्फ हिमालय ही थे. क्योंकि भाग्यश्री के माता-पिता को ये शादी मंजूर नहीं थी. भाग्यश्री कहती हैं कि चलो माना कि माता-पिता के बच्चों के लिए कई सपने होते हैं. मगर कभी-कभी उन्हें अपने सपने जीने देने चाहिए. क्योंकि आखिरकार ये उनकी ही जिंदगी है. ये सब कहते-कहते वो रोने लगीं. साथ ही बोलीं कि हां हिमालय जी मेरा पहला प्यार थे और हां, मैंने उनसे शादी कर ली.
भाग्यश्री ने बताया कि उन्होंने भागकर शादी नहीं की
भाग्यश्री कहती हैं कि जब मीडिया कहती है कि मैंने भाग कर शादी की तो मुझे बहुत गुस्सा आता है उनपर. क्योंकि मैंने शादी भागकर नहीं की थी. इस सभी बातों के दौरान भाग्यश्री ने हर जगह अपने पति का हाथ थामे रखा. उनकी बातें सुनकर बाकी कपल भी इमोशनल हो गए.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…