Somi Ali ex-gf of Salman Khan
Somi Ali threatened Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. हालांकि ज्यादातर चर्चा का विषय उनकी फिल्में होती है मगर अब उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड ने ही उन पर घुमा फिरा कर कई आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्हें कटघरे में ला खड़ा किया है. सलमान खान पर यह आरोप है कि जल्द ही उनका पर्दाफाश होगा.
यह एक्ट्रेस कोई और नहीं सोमी अली (Somi Ali) हैं. सोमी अली (Somi Ali) ने सलमान खान के बारे में कुछ साफ-साफ तो नहीं कहा लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है इस पोस्ट में सोमी अली ने लिखा है कि…हिंदी सिनेमा के हार्वी वीन्सटीन बनने की कोशिश करते हैं आप. जल्दी आप का पर्दाफाश होगा जिन महिलाओं का तुमने फायदा उठाया है. प्रताड़ित किया है वह जल्दी सामने आएंगी और एक-एक कर सच बताएंगी. जैसे ऐश्वर्या राय ने किया था.
आपको बता दें कि हार्वी वीन्सटीन इंग्लिश प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर है. इन पर कई महिलाओं ने रेप, मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. गौरतलब है कि सोमी अली और सलमान खान 8 साल तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं. Read More: मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu का हुआ बुरा हाल, ताज जीतने के 3 महीने बाद ही खा-खाकर हुईं
बहुत समय पहले आए हुए एक इंटरव्यू में सोमी अली ने कहा था कि सलमान खान मेरी जिंदगी में आए हुए पहले शख्स थे. जिन से मैंने प्यार किया. वह मेरे पहले बॉयफ्रेंड थे. हालांकि तभी बीच में ऐश्वर्या राय आ गई और उन से मेरा रिश्ता टूट गया. मुझे सलमान उस वक्त इतना पसंद थे कि मैं उनके लिए अपना देश छोड़ कर आई थी. हालांकि तब मेरी उम्र काफी कम थी. मैं तब फ्लोरिडा में रहती थी. लेकिन मैं सलमान के लिए इंडिया आई. मैंने फिल्मों में काम करना भी इसी कारण से शुरू किया था ताकि मैं सलमान से शादी कर सकूं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…