Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Munmun Dutta interrogated for four hours in jail, released on bail later: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को सोमवार औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया, जिसके चार घंटे बाद उन्हें अंतरिम बेल पर छोड़ दिया गया. मुनमुनत दत्ता उर्फ बबीता जी पर शहर थाना हांसी में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में पूछताछ हुई. उनसे जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर ने पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें कुछ राहत मिल सकी.
जब मुनमुन दत्ता डीएसपी कार्यालय पहुंचीं, तो वहां उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई. मुनमुन दो सुरक्षाकर्मियों और बाउंसरों के साथ डीएसपी ऑफिस पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने किसी भी मीडियाकर्मी से बात नहीं की.
बता दें कि मुनमुन दत्ता ने 9 जनवरी 2021 को यू-ट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ अभद्र व अपमान जनक टिप्पणी की. इसके बाद शिकायतकर्ता रजत कलसन ने 13 मई 2021 को मुनमुन दत्ता के खिलाफ हांसी में मुकदमा दर्ज करवाया.
मुनमुन दत्ता ने अपने खिलाफ मुकदमे को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने 22 सितंबर 2021 को खारिज कर दिया था. अब मुनमुन दत्ता की 25 फरवरी को हाईकोर्ट के समक्ष पेशी होगी. ये भी पढ़ें- Kapil Sharma ने Akshay Kumar का सरेआम उड़ाया मजाक, दोस्ती में आई दरार
गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को छोड़ चुकी हैं. वह बिग बॉस-15 में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि वहां मुनमुन कुछ घंटों के लिए ही नजर आईं. उस वक्त मुनमुन ने घर के कंटेस्टेंट को टास्क भी दिए.
तारक मेहता के जरिए मुनमुन दत्ता को काफी प्रसिद्धि हासिल हुई है. उन्हें फैंस मुनमुन दत्ता से ज्यादा बबीता जी के नाम से ही जानते हैं. बबीता का किरदार सभी फैंस को काफी पसंद आया है, जो गोकुलधाम सोसायटी में अपने पति मिस्टर अय्यर के साथ रहती हैं.
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बबीता जी के रोल के लिए असित कुमार मोदी ने आखिरकार किसे फाइनल किया है? बीच में ये खबर भी आई थी कि मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर से वापसी कर सकती हैं.
सोर्स- न्यूज 18
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…