Tejasswi Prakash Breaks Silence On Karan Kundrra’s Plans To Get Married By March 2022: बिग बॉस 15 का अंत हो चुका है. मगर शो में नजर आए करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) अभी भी सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि दोनों ने बिग बॉस के घर में ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. शो का अंत आते-आते दोनों के घरवालों ने भी दोनों का रिश्ता कुबूल कर लिया. ऐसे में अब तेजा और करण ने अपनी शादी की प्लानिंग पर चुप्पी तोड़ी है.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी ज्यादा पसन्द आई थी. कुछ वक्त दर्शकों को लगा था कि दोनों शो में बने रहने के लिए फर्जी प्यार का नाटक कर रहे हैं. मगर धीरे-धीरें सभी को यकीन हो गया कि दोनों एक-दूसरे को सच में प्यार करने लगे हैं. ये भी पढ़ें:Devoleena और Vishal ने रचाई सगाई? इस दिन हो सकती है दोनों की शादी: सच्चाई
घर के अंदर एक बार ऐसा भी हुआ जब तेजस्वी प्रकाश पर असुरक्षित और अत्तधिक अधिकार जमाने वाली औरत जैसी बातें भी सुननी पड़ीं. ऐसे में तेजस्वी ने इस सभी बातों का जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि हां मैं बहुत ही स्वामित्व वाली औरत हूं. इस बात पर मुझे गर्व भी है. उन्होंने कहा कि करण कुंद्रा भी ऐसे ही हैं.
तेजस्वी ने ये भी कहा कि घर के बाहर जो खबरें वायरल हो रही थीं कि कृष मेरा बॉयफ्रैंड है तो मैं क्लियर कर दूं कि वो मेरा बीएफ नहीं है. तेजा ने बताया कि कृष और वो महज एक अच्छे दोस्त हैं. साथ ही जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप सचमें मार्च में शादी करने वाली हैं? तो तेजा ने कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. जब होगा तो पता लग जाएगा. ये भी पढ़ें: Shamita ने Raj Kundra पोर्नोग्राफी केस पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे साथ भी…
Source: Amar Ujala
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…