Tejasswi Prakash loves these things about Karan Kundrra Naagin 6 actress said i see myself growing with him: बिग बॉस 15 अब पुरानी खीर हो चुकी है. मगर फिर भी टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अभी भी सुर्खियों में हैं. मगर कोई बात अगर उन्हें बिना बात के हेडलाइन्स दिला रही है, तो वो है करण कुंद्रा (Karan Kundrra) संग उनका रिश्ता. दोनों ने हाल ही में वैलेंटाइंस मनाया है. ऐसे में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड लाइफ को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में तेजस्वी ने करण से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया है. तेजस्वी का मानना है कि करण कुंद्रा के साथ उन्हें रोजाना कुछ नया सीखने को मिलता है. जिस वजह से उनकी डेली ग्रोथ हो रही है.
इस इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से पूछा गया कि आपको करण कुंद्रा की कौन सी 5 बात सबसे अच्छी लगती है. तो इसका जवाब तेजस्वी ने बड़े अच्छे से जवाब दिया. तेजस्वी ने कहा, ‘मेरे करण कुंद्रा (Karan Kundrra) में पसंद करने लायक क्या नहीं है? उन्हें प्यार करना आता है, स्मार्ट हैं साथ ही में काफी जानकार भी हैं. मैं जब भी उनके साथ होती हूं तो भावनात्मक के साथ ही आध्यात्मिक रूप से भी खुद को बढ़ते हुए देखती हूं.’
इस पूर इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने सिर्फ और सिर्फ करण कुंद्रा की तारीफें ही की है. साथ ही कहा है कि हमें पता है कि सबलोग हमें साथ में देखना चाहते हैं. ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम रिश्ते को आगे कैसे ले जाते हैं. मगर ऐसा नहीं है कि हमारे जीवन में सिर्फ यही बाकी है. हमारी लाइफ में अभी करियर और बहुत सी भी चीजें भी हैं. हम सारी चीजों को बहुत ही सावधानी से करने वाले हैं.
आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) दोनों एक साथ बिग बॉस 15 के घर में पहुंचे थे. जहां पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब पसन्द किया था. शायद इसलिए ही तेजस्वी प्रकाश इस शो विजेता बनकर भी उभरी थीं. इन दोनों का रिश्ता आगे क्या मोड़ लेता है ये देखना दिलचस्प रहेगा.
ये भी पढ़ें : अब फोन नहीं उठा रहे रितेश, 1 साल तक पति का इंतजार करेंगी Rakhi Sawant
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…