Tejasswi Prakash
Tejasswi Prakash says Karan Kundrra did not propose me for marriage: बिग बॉस-15 जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की फैनफॉलोइंग में बड़ा इजाफा हुआ है. बिग बॉस में तेजस्वी ने करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के सामने प्यार का इजहार किया था, जिसके बाद दोनों पूरी सीजन साथ नजर आए. एक ओर करण के पिता तेजस्वी को परिवार का दिल बता चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी के पापा ने करण से मिलने की बात कही थी.
जब तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फैंस से बात की, तो इस दौरान एक फैन ने करण कुंद्रा को ‘जीजू’ कह दिया, जिस पर तेजस्वी प्रकाश ने आपत्ति जता दी. हालांकि तेजस्वी उस वक्त मजाकिया मूड में थीं.
एक फैन ने तेजस्वी से पूछा कि ‘जीजू’ को वो लाइव में कब ऐड करेंगी? इस पर तेजस्वी ने कहा कि वह करण को कैसे इसमें जोड़ सकती हैं? इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि करण ने उन्हें अब तक प्रपोज नहीं किया है.
तेजस्वी प्रकाश ने कहा, “जैसा कि मैंने कहा कि वो अभी यहां नहीं है. वो अभी उमर के साथ है और करण जीजू? पहली बात तो उसे पूछना पड़ेगा. उसने मुझे अभी तक प्रपोज नहीं किया है. दूसरी बात, करण को अभी उमर से फ्री होने की जरूरत है.”
तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि करण कुंद्रा बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद सभी से मिल रहे हैं. करण उनसे भी मिल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी अभी और मिलना चाहती हैं. तेजस्वी ने कहा, “मैं कभी भी संतुष्ट नहीं होती, मैं उससे हर दिन मिलना चाहती हूं.” ये भी पढ़ें- 40 लाख नहीं, बिग बॉस विनर Tejasswi Prakash को मिले 2 करोड़ 20 लाख रुपये
तेजस्वी प्रकाश ने मजाक में कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं करण कुंद्रा अपने दोस्त उमर को ही प्रपोज ना कर दें. तेजस्वी ने कहा, “करण कुंद्रा ने अब तक मुझे शादी के लिए नहीं पूछा है और मुझे लगता है कि उमर से मिलने के बाद वो उसे ही शादी के लिए प्रपोज करेगा.”
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…