Afsana Khan की शादी में कमर मटका Umar Riaz ने लूटी महफिल, वीडियो देखें
Television Umar Riaz at Afsana Khan’s wedding dances on stage: बिग बॉस 15 के घर में नजर आने वाली पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan Weddding) की शादी में टीवी एक्टर्स ने खूब मौज फैलाई है. रश्मि देसाई, डोनल बिष्ट, हिमांशी खुराना, राखी सावंत, उमर रियाज जैसी कई बड़ी हस्तियां इस शादी में शामिल हुई हैं. 19 फरवरी को अफसाना और साज की शादी धूमधाम से मनाई गई है. साथ ही नए टीवी हंक उमर रियाज (Umar Riaz) ने भी पार्टी में खूब जबर मौज फैलाई है.
हमका पीनी है गाने पर खूब नाचे उमर रियाज
अब शादी के अफसाना (Afsana Khan Wedding) और साज (Saajz) के शादी के वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में उमर रियाज (Umar Riaz) जमकर स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उमर रियाज (Umar Riaz) अफसाना (Afsana Khan Wedding) और साज (Saajz) द्वारा गाए हुए गाने पर ही अपनी कमर मटकाई है. दरअसल, अफसाना और साज ने ‘आया रे आया रे रंगीलो मेहमान…हमका पीनी है पीनी है…’ पर जुगलबंदी करी. तो वहीं उमर रियाज (Umar Riaz) उस धुन पर नाचते हुए देखे गए. उमर को नाचता हुआ देख पूरे पार्टी में मौजूद लोग काफी ज्यादा खुश थे.
View this post on Instagram
फैंस हुए खुश
इस वीडियो को देखकर फैंस भी काफी ज्यादा खुश नजर आए. उमर रियाज ने भले ही दो-तीन स्टेप किए हों. मगर उनके दो-तीन स्टेप्स ही फैंस के लिए काफी है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर फैंस उमर को अपना दिल दे बैठे हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अफसाना की शादी में उमर ने महफिल लूट ली है.
View this post on Instagram
रश्मि के साथ नजर आए थे उमर रियाज
अफसाना की शादी से आई तस्वीरों में उमर रियाज, हिमांशी खुराना और रश्मि देसाई काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं छोटे भाई आसिम की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ भी कई वीडियो वायरल हो रही है. तो वहीं फैंस उमर को रश्मि के साथ देखकर खुश हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty को घर से बाहर करना चाहते थे Raj Kundra, धक्के मारते आए थे नजर