Bigg Boss 16: सामने आया टीना दत्ता का ‘जुजू’, रिश्ता जान शालीन को लगेगा 440 वोल्ट का झटका
जी हां, चाचू… Bigg Boss 16 के घर में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न आते ही रहते हैं।
16वें सीजन की शुरुआत से ही टीना दत्ता और शालीन भनोट को काफी करीब देखा जा रहा है। इनके बीच स्पेशल बॉन्डिंग के चर्चे घर-घर में हो रहे हैं।
इसी के बाद शुक्रवार को Salman Khan ने Tina से पूछा कि जब घर से बाहर आपका जुजू है तो आप शालीन के इतने क्लोज क्यों जा रही हैं? जिसके जवाब में टीना शर्माने लग गईं। बाहर बैठे दर्शकों को समझ आ गया कि कोई तो है जिसके लिए टीना इतना ब्लश कर रही थी। फिल्हाल ये जुजू कौन है अब इस राज से पर्दा उठ गया है।
कौन है टीना का जुजू?
आपको बता दें कि जुजू कोई और नहीं बल्कि अली मर्चेंट हैं. अली मर्चेंट बिग बॉस में आ चुकी एक्ट्रेस सारा खान के साथ बिग बॉस के घर में शादी करने के बाद सुर्खियों में आए थे.
कौन है डॉली इसका भी हुआ खुलासा!
आपको बता दें कि डॉली कोई और नहीं बल्कि शालीन भनोट और टीना दत्ता की कॉमन पीआर हैं. ताजा आई रिपोर्ट के मुताबिक शालीन और टीना की लव स्टोरी घर के बाहर से ही प्लान थी. क्योंकि पीआर एजेंसी ब्रांड एंड ब्रूज ने ये सब पहले ही तय कर लिया था.
Read More: टेढ़े मुंह शहनाज गिल ने पैपराजी संग किया ऐसा बुरा बर्ताव, लोगों ने लगाई क्लास