घर से बेघर नहीं होगा कोई सदस्य, टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने चली चाल!!
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। ताजा एपिसोड में एक बार फिर प्रियंका चाहर (Priyanka Chahar) ने अकेले ही मंडली के सभी सदस्यों की क्लास लगा दी।
दरअसल, प्रियंका और शिव ठाकरे के बीच जमकर बवाल हुआ। इन सभी के बीच निमृत कौर ने फिर से बाजी मार ली है।
BREAKING! As per Source, There will be NO EVICTION this week probably #BiggBoss16
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 24, 2023
टिकट टू फिनाले (Ticket to Finale) और कप्तानी फिलहाल उनके पास ही है। अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में नॉमिनेशन को लेकर टास्क होने वाला है। जिसमें टीना दत्ता (Tina Dutta) समेत कई सदस्य नॉमिनेट होने वाले हैं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होने वाला है।
फैंस का यह भी मानना है कि ऐसा बिग बॉस ने टीना दत्ता को बचाने के लिए किया है।