Priyanka Chopra की बहन संग इश्क लड़ा रहे हैं Umar Riaz, तस्वीरें वायरल
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और उमर रियाज (Umar Riaz) इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंड के हिसाब से बी-टाउन को नए कपल मिल चुके हैं. उमर रियाज बिग बॉस 15 के प्रतियोगी रह चुके हैं. तो वहीं परिणीति हाल ही में हुनरबाज होस्ट करती हुई देखी गई हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को एक ही तरह की टी-शर्ट पहने हुए स्पॉट किया गया है.
Exclusive & Confirm #UmarRiaz Dating #ParineetiChopra 😍😍❤️
1. Umar Riaz & Parineeti Chopra Wear Same White T-Shirt ❤️ pic.twitter.com/JUyTiUasbi
— 👑 LION UMAR RIAZ 👑 (@Ragib_08) April 15, 2022
परिणीति चोपड़ा को अक्सर अपने साक्षात्कारों में अपने वर्क प्रोजेक्ट्स, कवर फोटोशूट और मजेदार हॉलिडे पोस्ट के बारे में बोलते हुए देखा गया है. तो वहीं उमर रियाज पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करते हैं. उमर रियाज का नाम बिग बॉस 15 के दौरान रश्मि देसाई से जोड़ा गया था. हालांकि रश्मि देसाई ने हाल ही में इंस्टा लाइव के जरिए सबको बता दिया था कि दोनों बस अच्छे दोस्त हैं. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं.
Exclusive & Confirm #UmarRiaz Dating #ParineetiChopra 😍😍❤️
1. Umar Riaz & Parineeti Chopra Wear Same White T-Shirt ❤️ pic.twitter.com/JUyTiUasbi
— 👑 LION UMAR RIAZ 👑 (@Ragib_08) April 15, 2022
फिल्हाल परिणीति चोपड़ा और उमर रियाज दोनों ही टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हैं. ऐसे में दोनों के लिंक अप की खबरें तेज हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की एक तरह की ही टी-शर्ट में तस्वीर खूब वायरल हो रही है. हालांकि दोनों के रिश्ते पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसे में ये फैंस की ही पकाई हुई खिचड़ी मालूम होती है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हाल ही में ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि उमर रियाज को कंगना रनौत के ओटीटी शो लॉकअप में देखा जा सकता है.