Umar Riaz gets evicted Karan Kundrra Cried: Big Boss 15 में हैरान करने वाला एविक्शन हुआ है. जी हां, शो के विजेता के तौर पर देखे जाने वाले Umar Riaz को घर से बेघर कर दिया गया है. पिछले हफ्ते टास्क के दौरान Umar Riaz ने Pratik Sehjapal संग लड़ाई की थी. जिसके चलते Salman Khan नें उन्हें रविवार को घर से निकाल दिया है.
सलमान खान ने उमर रियाज का नाम लेते संग ही ये भी कहा कि बेटा उमर मैंने तुम्हें कई बार कहा था कि अपने गुस्से पर नियंत्रण करो मगर आप नहीं माने. उसी का नतीजा है ये सब की आपको अब इस घर से जाना पड़ेगा. सलमान ने जब उमर का नाम लिया तो घरवालों को लगा कि सलमान मजाक कर रहे हैं. मगर कुछ देर बाद ही घर का दरवाजा खुल गया.
रश्मि देसाई हुई काफी ज्यादा भावुक
घर के अंदर अभी तक रश्मि देसाई, करण कुंद्रा और उमर रियाज की अच्छी दोस्ती देखी गई थी. उमर के जाने से रश्मि देसाई काफी ज्यादा टूट गईं और जोर-जोर से रोने लगीं. घर से जाते वक्त उमर ने प्रतीक से माफी भी मांगी. साथ ही दोनों की लड़ाई भी यहीं खत्म होती दिखाई दी. रश्मि देसाई ने उमर के जाने के बाद कहा कि वो अच्छा लड़का है यार उसे इस शो की जरूरत थी.
दोस्त के लिए रोते हुए दिखे करण कुंद्रा
करण कुंदा (Karan Kundrra Cried) और उमर रियाज घर के अंदर अभी तक दोस्ती का एक अनोखा बॉन्ड शेयर कर रहे थे. ऐसे में करण कुंद्रा कहते हैं कि यार वो सोफे पर जब बैठने आया था तब भी मेरे लिए ही लड़ रहा था. मेरे जिंदगी में उसके जैसा कोई भी दोस्त नहीं है. साथ ही करण कहते हैं तेजस्वी से कि उमर के जान के बाद अब उनका ख्याल इस घर में कौन रखेगा.
तेजस्वी ने करी बुराई
तेजस्वी प्रकाश इस वक्त करण कुंद्रा की गर्लेफ्रैंड हैं. हालांकि उमर और करण की तो काफी जमती थी मगर तेजस्वी और उमर में कभी भी नहीं. उमर के जाने के बाद तेजस्वी काफी ज्यादा खुश नजर आईं साथ ही उन्होंने निशांत भट्ट से कहा कि उमर ने मेरा कभी भी साथ नहीं दिया. साथ ही करण (Karan Kundrra Cried) को भी अपनी बातों में फंसा लेता था.
Source: LiveHindustan
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…