Umar Riaz
Umar Riyaz father latest tweet: बिग बॉस 15 (Big Boss 15) के ताजा एपिसोड में टास्क के दौरान उमर रियाज (Umar Riyaz) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच जमकर लड़ाई हो गई है. इस लड़ाई में उमर ने प्रतीक को धक्का मार दिया है. इस हिंसक बर्ताव के बाद उनपर एलिमिनेशन का खतरा मंडराने लगा है.
तो वहीं अब दूसरी ओर प्रतीक के फैंस भी उमर को शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं. मगर इन्हीं सब के बीच में उमर (Umar Riyaz) के पिता ने एक ट्विट किया है. इस ट्विट में उन्होंने लिखा है कि बिग बॉस के मेकर्स कोई भी कदम ऐसे ही न उठा लें. उनके बेटे के लिए थोड़ा सोच कर कोई भी कदम उठाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि धक्का-मुक्की करना गलत बात है मगर उमर ऐसा नहीं है.
उमर के पिता रियाज अहमद चौधरी ने लिखा है कि, बिग बॉस उमर के साथ कोई भी जल्दबाजी न करें उनके साथ फेयर रहें. बिग बॉस के घर में यूं तो धक्का-मुक्की की अनुमति नहीं हैं मगर अक्सर टास्क में ऐसा हो जाया करता है. साथ ही बिग बॉस खुद भी ये बात कहते हैं कि टास्क पूरे दिल से खेलें.
उमर के पिता जी ने ट्विट में चैनल को भी टैग किया.
आपको बता दें कि कलर्स ने इस पूरे वाकये का एक प्रोमो जारी किया है. जिसमें बिग बॉस उमर रियाज को प्रतीक से लड़ने के लिए काफी ज्यादा डांटते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें घर के नियमों को भी याद दिला रहे हैं.
फिल्हाल आपको बता दें कि उमर रियाज (Umar Riyaz) को घर ने नहीं निकाला गया है. बल्कि उनके भविष्य का फैसला अब दर्शकों को दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें : टास्क जीतने के लिए Devoleena Bhattacharjee ने पैंट में कर दिया टॉयलेट, घरवाले दंग
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…