Video: रोहित शर्मा का कार्टून मूड ऑन, टॉस पर बने गजनी, दुम दबा कर भागे…द्रविड़ पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में नजर आए। रोहित को पहले तो टॉस के वक्त यही याद नहीं था कि उन्हें पहले बैटिंग करनी है या फिर बॉलिंग तो वहीं मैच शुरू होते ही गेंद अपनी ओर आता देख छोटे बच्चे की तरह डर कर दौड़ कर भाग गए।
इस दोनों ही वाक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में नजर आए।
रोहित को पहले तो टॉस के वक्त यही याद नहीं था कि उन्हें पहले बैटिंग करनी है या फिर बॉलिंग तो वहीं मैच शुरू होते ही गेंद अपनी ओर आता देख छोटे बच्चे की तरह डर कर दौड़ कर भाग गए। इस दोनों ही वाक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा के इस पागलपन को देखकर कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपना सिर पकड़ लिया। साथ ही साथ जोर-जोर से हंसने लगे।
मैच के दौरान हवा में उड़ती गेंद से बच्चे की तरह डर गए Rohit Sharma
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड की पारी जारी थी तो चौथे ओवर की दूसरी गेंद के बाद रोहित (Rohit Sharma) ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन के साथ बातचीत कर रहे थे।
तभी अचानक उन्हें आसमान से गेंद आती हुई दिखी। जिसे देखकर वह डर गए. इस दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनको इस तरह डरता देख अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए।
यह देखो वीडियो:
very funny pic.twitter.com/h1uOU3wNrv
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 21, 2023