Virat के तूफान के बाद Siraj ने मचाई तबाही, भारत ने 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ
Virat/Siraj भारत ने श्रीलंका को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 317 रनों के बड़े अंतर से हराया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 317 रन से शानदार जीत अपने नाम दर्ज की। इस मैच में मेहमान टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही बुरी तरह से फ्लॉप हुए।
IND vs SL: Virat-Gill-Siraj की जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को दिखाए दिन में तारे
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हए शुभमन गिल ने 116 और विराट कोहली ने 166 शानदार रन बनाए। रोहित शर्मा ने भी तेज 42 रनों की बरसात करी। जिसके चलते भारत ने 390 का टारगेट दिया श्रीलंका को। जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने 5 ओवर के स्पेल में 4 विकेट लेकर मैच ही खत्म कर दिया।
ये रिकॉर्ड तोड़ने से चुके किंग कोहली
श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेले गई एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन खासा प्रभावशाली रहा। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बनाया।
Read Also: Video: Virat ने ‘हिटमैन’ अंदाज में लगाया 100 मीटर Six, Rohit ने किया सलाम
सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 113 रन की पारी खेल अपने वनडे करियर का 45वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 73वां शतक जड़ा। इसके बाद तीसरे मैच में महज 85 गेंदों पर उन्होंने शतकीय पारी खेल अपने ओडीआई करियर का 46वां शतक जड़ा। ये इस सीरीज का उनका दूसरा शतक था।
उन्होंने तीसरे मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। वहीं, उन्होंने 106 गेंदों पर 150 रन वही पूरे किए। लेकिन वह 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने के ईशान किशन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।
Read More: Video: Kohli का शतक रोकने के चक्कर में एक-दूसरे को चोटिल कर बैठे श्रीलंकाई खिलाड़ी, ICU में भर्ती
क्योंकि ईशान ने 150 रन बनाने के लिए 103 गेंदों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने में किंग कोहली (Virat Kohli) अब भी तीन कदम पीछे हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तेंदुलकर के नाम 49 शतक दर्ज हैं।