Shubham Gill...  कैसे खुद को रखते हैं इतना फिट, हो गया खुलासा.....

शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। 

अपने शानदार प्रदर्शन के चलते गिल कुछ ही समय में टीम इंडिया के पोस्टर ब्वॉय बन चुके हैं। 

यूं तो शुभमन गिल खान-पान के काफी शौकीन हैं और क्रिकेट में आने से पहले उन्हें परांठे का काफी शौक था, लेकिन अब उनकी डाइट बदल चुकी है। 

शुभमन गिल नाश्ते में प्रोटीन के लिए अंडे खाते हैं, इसके साथ ही वह फल भी पसंद करते हैं। 

डिनर में भारतीय क्रिकेटर दाल-चावल और रोटी खाता है। ये रोटी गेहूं की नहीं, बल्कि ग्लूटेन फ्री होती है। 

अगर डिनर की बात करें, तो शुभमन गिल को इसमें वैजी लैंब पसंद है।

फिटनेस का ख्याल रखने वाले अक्सर चीट मील से पहरेज नहीं करते। शुभमन गिल का पसंदीदा चीट मील पैनकेक हैं, जिसमें शहद हो। 

जितनी प्राइज मनी नहीं, उससे कई गुना ज्यादा है Priyanka Chahar की कमाई ....