MC Stan
की पॉप्युलैरिटी ने जब बंद करवा दिया था
स्कूल!
Bigg Boss 16
MC Stan इन दिनों रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में दिखाई दे रहे हैं. जहां वो सिर्फ सो ही रहे हैं मगर फिर भी मेकर्स उन्हें खिला रहे हैं.
असली नाम
एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. इनका जन्म 30 अगस्त 1999 में पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था.
पहला रैप
MC Stan ने अपना पहला रैप जब वो 8वीं कक्षा में थे तब लिखा था.
छपरी रैपर
MC Stan एक छपरी रैपर हैं. इन्होंने कई गाने बनाए हैं जो सिर्फ छपरी जनता को ही समझ आता है.
अनपढ़ है
इन्होंने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है. क्योंकि उनकी पॉप्युलैरिटी की वजह से स्कूल बंद हो जाते थे.
कव्वाली
Stan जब 12 साल के थे तो वो इवेंट्स में कव्वाली गाते थे.
MC 6th क्लास में जब थे तब उनके भाई ने उन्हें छपरी बनाया और रैप की दुनिया दिखाई.