When Tejasswi Prakash said I am Pregnant Umar Riaz: जैसा कि आप सभी को पता है कि टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) हाल ही में खत्म हुआ है. शो की विनर बनीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash). सीजन खत्म होने के बाद भी शो की खबरें हर जगह तूल पकड़े हुई हैं. ऐसे में शो के बीच हुए कुछ ऐसा कारनामे का खुलासा हो रहा है. जिससे हर कोई हैरान रह गया है.
दरअसल, अब सीजन खत्म होने के बाद दर्शक पुरानी वीडियो को शेयर कर तेजस्वी की ईज्जत उछालने की कोशिश कर रहे हैं. शेयर की गई वीडियो के अनुसार तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) उमर रियाज (Umar Riaz) से कहती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं. इस क्लिप के बाद ही सारा विवाद खड़ा हुआ है. तो चलिए आपको बताते हैं हम की आखिर सच्चाई क्या है?
शमिता पर लग रहे हैं ऐसे आरोप
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि बिग बॉस के फैंस को लग रहा है कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को उनकी हार पच नहीं रही है. इसलिए वो अपनी सोशल मीडिया टीम से ऐसा काम करवा रही है. तो चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो की सच्चाई. दरअसल, ये वीडियो शो के दौरान एक वीकेंड के वार की है. ये भी पढ़ें: मैं उस वक्त दूसरे मर्द के ऊपर थी, Tejasswi Prakash को माफ नहीं करेंगी Shamita
इस वीकेंड के वार में सलमान गोविंदा के साथ मिलकर पूरे घरवालों के लिए प्रैंक का प्रबंध करते हैं. इसी प्रैंक के वक्त तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) उमर रियाज (Umar Riaz) से झूठ में ये कहते हुए नजर आती हैं कि वो करण के बच्चे की मां बनने वाली हैं.
तेजस्वी प्रकाश ने भी ये बात मजाक में ही की होती है. तेजस्वी कहती हैं कि मुझे गैस हो गई है. ये कोई मजाक की बात नहीं है. शायद मैं मां बनने वाली हूं. तब उमर चौंक जाते हैं और कहते हैं कि ये तू क्या बोल रही है? फिर तेजस्वी मजाक में उमर से पूछती हैं कि तू तो डॉक्टर है तो तू बता न क्या गैस की वजह से कोई लड़की प्रेंग्नेंट हो सकती है? ये पागलों वाली बात सुनने के बाद उमर वहां से चले जाते हैं.साथ ही उन्हें इस बात पर काफी हंसते हुए भी देखा जाता है.
ऐसे में एक बात तो साफ है कि तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस के घर में कोई भी ऐसी वैसी हरकत नहीं की है. उन्होंने अपने परिवार की पूरी इज्जत रखी है. सोशल मीडिया पर जो भी खबरें फैलाई जा रही हैं वो एजेंडा के तहत फैलाई जा रही है. ऐसे में फेक खबरों से बचे और जुड़े रहें News222Media के साथ.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…