Why Priyanka Chopra and Nick Jonas become surrogate parents: बॉलीवुड की देसी गर्ल 39 साल की उम्र में आखिरकार मां बन चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) का बच्चा सरोगेसी से हुआ है. प्रियंका ने कल बीती रात ये खबर अपने इंस्टा पर पोस्ट कर बताई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा का बच्चा पिछले हफ्ते ही पैदा हो गया था.
मगर प्रियंका ने इसकी खबर देर से दी. आपको बता दें कि प्रियंका एक बेटी की मां बनी हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई तो दे रहे हैं. मगर हैरान भी हैं कि आखिर उन्होंने सेरोगेसी का सहारा क्यों लिया. क्या उन्हें कोई हेल्थ प्रोब्लम थी? तो चलिए सच आपको हम बताते हैं.
क्या कभी मां नहीं बन सकती प्रियंका?
आज के वक्त में ज्यादातर सेलेब्स सरोगेसी से ही बच्चा पैदा करने के विकल्प चुनते हैं. ऐसा कई वजहों से होता है एक ये कि महिला पार्टनर या तो उम्र में काफी बड़ी होती है. या फिर गैल्मर इंडस्ट्री में उसे अपना फिगर नहीं खराब करना होता है. साथ ही कई बार महिलाओं में फर्टिलिटी प्रोब्लम की वजह से भी ये कदम उठाना पड़ता है.
हालांकि आपको बता दें कि इंग्लिश वेबसाइट मिरर के मुताबिक प्रियका चोपड़ा (Priyanka Chopra) में कोई भी फर्टिलिटी दिक्कत नहीं है. मगर उनकी उम्र 39 की हो गई है जिस वजह से ही उनके द्वारा खुद बच्चे को प्लान करना इतना आसान भी नहीं था.
काफी वक्त पहले से मां बनना चाहती थी प्रियंका
अंदर की खबर की मुताबिक पिछले कुछ वक्त से ही दोनों का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा था. जिस वजह से ओवुलेट करते वक्त प्रियंका निक के साथ नहीं होती थीं. जो कि शारीरिक रूप से बच्चे के जन्म के लिए जरूरी है. इसलिए ही दोनों ने सेरोगसी का प्लान किया. डेली मेल की खबर के मुताबिक दोनो काफी समय पहले से एक बच्चा करना चाहते थे.
12 हफ्ते पहले ही पैदा हो गया प्रियंका का बेबी
इंग्लिश वेबसाइट मिरर के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी जन्म तय समय से 12 महीने पहले हो गया है. डॉक्टर और खुद प्रियंका चोपड़ा को ये लग रहा था कि उनका बेबी अप्रैल में पैदा होगा. ऐसे में निक और प्रियंका का बेबी अभी प्री-मैच्योर है. इसलिए उसे काफी देखभाल के जरूरत है. सूत्रों के मुताबिक बच्ची का जन्म 16 जनवरी को हुआ था.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…