आईपीएल-2022 में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें चहल नशे में धुत नजर आ रहे हैं. चहल का ये वीडियो देखकर फैंस हैरानी में पड़ गए हैं. हालांकि युजवेंद्र चहल ने इस दौरान किसी से कोई बदसलूकी नहीं की, लेकिन फैंस ने जब अपने चहेरे खिलाड़ी को इस हाल में देखा, तो चौंक पड़े.
दरअसल ये वीडियो आईपीएल-2022 के समापन के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ दिख रहे हैं. चहल उस वक्त पार्टी से निकलकर गाड़ी की ओर जा रहे थे. इसी बीच फैन ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की गुजारिश की.
युजवेंद्र चहल इसके लिए मान गए. एक फैन ने फोटो खिंचवाई और धन्यवाद कहकर चलता बना. इसके बाद दूसरा फैन आया और वो भी तस्वीर खिंचवाने लगा, लेकिन इसी बीच वहां आशीष नेहरा पहुंच गए.
आशीष नेहरा ने युजवेंद्र चहल का हाथ खींचते हुए उन्हें बस में चलने को कहा. इस पर चहल ने कहा कि उनके साथ वाइफ भी हैं. इसके जवाब में नेहरा ने कहा कि कोई नहीं वाइफ भी बस में चल लेंगी. ये भी पढ़ें- 58 की उम्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस से इश्क, अमृता सिंह से सगाई तोड़ चुके Ravi Shastri
इस दौरान आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल की आंखें और उनकी बॉडी लैंग्वेंज को देखकर साफ पता चल रहा था कि दोनों नशे में हैं. यहां तक कि चहल ठीक से बात तक नहीं कर पा रहे थे. अपने फेवरेट स्टार्स को इस हाल में देखकर फैंस को बड़ा झटका लगा है. हालांकि कुछ फैंस का मानना है कि खिलाड़ियों को भी अपनी जिंदगी जीने का हक है.
भले ही चहल नशे में नजर आए, लेकिन उन्होंने इस दौरान फैंस के साथ बेहद प्यार के साथ तस्वीरें खिंचवाई. लोगों का मानना है कि यह व्यवहार दर्शाता है कि चहल अपने प्रशंसकों की कितनी इज्जत करत हैं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…